मुंबई:
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा फैसला लेते हुए बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है. इस बात का ऐलान खुद शरद पवार ने किया है. जानकारों का कहना है कि इस फैसले से शरद पवार के भतीजे अजित पवार को जरूर झटका लगा होगा.

शरद पवार ने 2 मई को एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के जोर देने पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था. अब आलाकमान ने पार्टी में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर चौंका दिया है। सुप्रिया सुले को जहां महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं प्रफुल्ल पटेल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी संभालेंगे. एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।

घोषणा किए जाने के बाद, सुप्रिया सुले ने कहा कि वह पार्टी की बहुत आभारी हैं, उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे को सही ठहराने के लिए दृढ़ हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एनसीपी की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुझे और प्रफुल्लभाई पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. मैं इसके लिए पार्टी संगठन का बहुत आभारी हूं। पार्टी द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास को सही ठहराने के लिए मैं कृतसंकल्प हूं।