मुंबई:
महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है। एनसीपी से बगवात कर महाराष्ट्र एनडीएम की सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार गुट के विधायक, शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इन विधायकों में प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रीफ और दिलीप वाल्से पाटिल शामिल हैं। यह नेता एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने के लिए मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।

मुलाकात के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम सब हमारे नेता शरद पवार से मिलने आए हैं और हमने उनसे आशीर्वाद मांगा। हमारी जो इच्छा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से आगे काम करे। उन्होंने कहा कि हमने शरद पवार को कहा कि वे इस दिशा में विचार करें, हालांकि शरद पवार ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इससे पहले अजीत पवार अपने चाचा और एनसपी अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे थे। घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने मैं गया था। हाल ही में प्रतिभा पवार के हाथ की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है।

अजीत पवार ने कहा कि राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया। एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी, इससे राजनीतिक हलकों में काफी दिलचस्पी पैदा हुई।