पटना:
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में यूसीसी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगा.

बता दें कि नीतीश कुमार ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बिहार में यूसीसी लागू नहीं होने की बात कही.

जानकारी के मुताबिक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार से मुलाकात में समान नागरिक संहिता का जमकर विरोध किया. आपको बता दें कि देशभर में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

केंद्र सरकार की मंशा इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की है. जहां कई राज्य इसके विरोध में हैं, वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री ने भी साफ कर दिया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी.

इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने स्तर से प्रयास करें कि इसे देश में भी लागू न किया जाये. अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का ध्यान रखा जाए।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस दिशा में प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर शुरू से ही उनकी स्पष्ट राय रही है.