नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने महज 31 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर केकेआर की मैच में वापसी कराई। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की है।

शाहरुख खान ने ट्वीट करके टीम को शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए टीम की तारीफ की। शाहरुख खान ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ये होता, वो होता, ये होना चाहिए था को आज की रात पीछे छोड़िए, मुझे लगता है कि केकेआर की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। काश की हम बैटिंग पॉवरप्ले को भूल पाते। शाहरुख ने आंद्रे रसल, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए लिखा, आप लोगों ने बेहतरीन पारी खेली, आपको इसे अपनी आदत बनाना होगा, हम जल्द ही वापसी करेंगे।

बता दें कि आंद्रे रसल ने महज 22 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदोंपर 40 रन बनाए और 2 छक्के और 4 चौके लगाए। लेकिन आंद्रे रसल के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच अब पूरी तरह से केकेआर के हाथ से निकल गया है, लेकिन पैट कमिंस ने आते ही तूफानी पारी खेलना शुरू किया। कमिंस ने 34 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में कमिंस ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। लेकिन अंत में जिस तरह के चेन्नई के गेंदबाजों ने गेंदबाजी की उसकी बदौलत चेन्नई की टीम ने मैच में 18 रन से जीत दर्ज की।