लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है, नए मामलों का आज फिर एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 34,379 नए मामले सामने आए वहीं 195 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 9,76,890 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 16,514 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक उपचारित मरीज़ों की संख्या 6,89,900 हो चुकी है ।

वहीँ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 10,541 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 195 मौतें आज ही हुई।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, “प्रदेश में अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं।”