मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बार फिर से हार का मुंह देखना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर से टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और केकेआर के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इयोन मोर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुझे उनकी कप्तानी समझ नहीं आ रही है। चेन्नई के खिलाफ मैच में इयोन मोर्गन के कुछ फैसलों पर सवाल खड़ा करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके फैसले अभी भी मुझे समझ नहीं आ रहे हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में केकेआर को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इस सीजन में केकेआर को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन इस स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर ने महज 31 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन आंद्रे रसल, पैट कमिंस और दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम में जीत की उम्मीद जताई, लेकिन अंत में टीम को 18 रन से हार का सामना करके दिखाया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है, वहां केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने पारी की शुरुआत स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती से कराई, जिसपर आकाश ने इयोन मोर्गन पर सवाल खड़ा किया है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं अभी भी इयोन मोर्गन की कप्तानी को समझ नहीं पा रहा हूं क्योंकि केकेआर एकमात्र टीम है वानखेड़े में पॉवरप्ले की शुरुआत स्पिन गेंदबाज से कराई है। हर कोई यहां तेज गेंदबाज के साथ शुरुआत करता है, दीपक चाहर ने दूसरी पारी में जबरदस् गेंदबाजी की, ऐसे में पहली पारी में आपको कम से कम तेज गेंदबाज के साथ शुरुआत करनी चाहिए थी।

यही नहीं आकाश चोपड़ा ने कहा कि मोर्गन ने तीसरा ओवर सुनील नरेन को दिया और यह भी चौकाने वाला फैसला था। मोर्गन ने गेंदबाजी की शुरुआत वरुण चक्रवर्ती के साथ की, इसके बाद हमने सुनील नरेन को पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए देखा। अगर आप पॉवरप्ले में स्पिन गेंदबाजी का इस्तेमाल करते रहेंगे, यह बिल्कुल ही अलग सोच है, लेकिन मेरी समझ से परे है यह फैसला। इयोन मोर्गन के फैसले पर ना सिर्फ आकाश चोपड़ा बल्कि सोशल मीडिया पर कई केकेआर के फैंस ने भी सवाल खड़ा किया है। एक यूजर ने कहा कि मोर्गन को कप्तानी देना केकेआर टीम की सबसे बड़ी गलती थी।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि केकेआर के मैनेजमेंट की ओर से इयोन मोर्गन को मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है। इयोन मोर्गन ना तो बैट से और ना ही कप्तानी करते हुए कुछ खास कर पाए हैं। चोपड़ा ने कहा कि केकेआर की यह लगातार तीसरी हार है। मुझे पूरा विश्वास है कि अब उनसे कुछ मुश्किल सवाल पूछे जा सकते हैं,क्योंकि उनके बल्ले से रन भी नहीं आ रहे हैं, साथ ही टीम में जो वो बदलाव कर रहे हैं वो भी मेरे समझ से परे हैं।