कोलकाता:
विश्वकप के इस संस्करण में भारत ने लगातार अपनी 8वीं जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की। विराट कोहली के विशेष शतक और रवींद्र जड़ेजा के पहले विश्व कप में पांच विकेट लेने से मेन इन ब्लू को प्रोटियाज़ पर हावी होने में मदद मिली। कोलकोता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंजबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भीगी बिल्ली बनते दिखाई दिए। भारतीय स्पिनर जडेजा ने 33 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ युवराज सिंह के बाद वनडे वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। युवी ने पहली बार यह उपलब्धि 2011 संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी।

लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटका इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को लगा। वह दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना विकेट सिराज को दे बैठे। सिराज ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद तो मानो विकटों की झड़ी ही लग गई। एक के बाद एक अफ्रीकी बल्लेबाज आते गए और बिना समय गंवाए पवेलियन जाते रहे। मार्को जानसेन ने सर्वाधिक 14 रनों की पारी खेली।

इससे पहले भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर अपना 49वां वनडे शतक जड़ा। इस शतक के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक की बराबरी की। कोहली का यह शतक 119 गेंदों में आया। जिसमें उनके 10 चौके शामिल थे, वे 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (24 गेंदों में 40 रन) ने शुभमन गिल (23 गेंदों में 24 रन) के साथ मिलकर अपने ताबड़तोड़ अंदाज में विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दी। हालांकि जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भारतीय टीम की रन गति धीमी हो गई। लेकिन इस बीच कोहली और श्रेयस अय्यर ने अच्छी साझेदारी की। अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल ने 8 रनों का योगदान दिया। अंत में सूर्यकुमार यादव ने रन गति को तेज किया। उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन जुटाए।

इसी तरह से रवींद्र जडेजा ने भी कमाल किया। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए और कोहली के साथ अंत तक नाबाद रहे। इस प्रकार भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने 5 विकेट गंवाते हुए 326 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 94 रन लुटाकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं रबाडा सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में कुल 48 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। एनगिडी, केशव महाराज और तबरेज को भी एक-एक सफलता मिली।