लखनऊ के विभूतिखंड में खुला पहला आउटलेट

बिजनेस ब्यूरो
खाने पीने के जायकों के शौक़ीन लखनऊ के लोगों के लिए गोमतीनगर के विभूति खंड में स्थित सत्या टावर में SJB यानि सरदारजीबख्श कॉफी एंड कंपनी ने अपना पहला आउटलेट खोला है. यह इस देसी कॉफी कंपनी का बीसवां आउटलेट है. पांच साल पहले SJB की यात्रा का दिल्ली, चंडीगढ़, नॉएडा होते हुए लखनऊ में यह बीसवा पड़ाव है।

कंपनी का लखनऊ में ही कम से कम 6 कॉफी शॉप खोलने का प्लान है, हज़रतगंज के लिए लोकेशन भी फाइनल हो चुकी है. कॉफी के स्पेशल फ्लेवर्स का दावा करते हुए कंपनी के फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोहित कम्बोज और ब्रांड मैनेजर सिमरन सहगल ने कहा कि एसजेबी चिकमंगलूर और कूर्ग के बागानों से चुनकर बेहतरीन कॉफी आपके टेबल पर लाता है। उन्होंने अपनी विशेषता के बारे बताते हुए कहा कि हम जो बीन्स इस्तेमाल करते है, उनकी श्रेष्ठता के लिए हमने वर्षों बिताए हैं और हर कप जो हम आपको परोसते हैं वह ख़ास होता है।

SJB के पास बेस्टसेलर बेंगलुरू आइस्ड ब्रू से लेकर डार्क चॉकलेट मोका फ्रैपे तक बहुत से विकल्प है। कॉफी के अलावा फ़ूड मेनू में भी विभिन्न सलाद विकल्पों से लेकर पिज्जा और पास्ता तक उनके पास बहुत सी अलग अलग वैरायटी मौजूद है।

अब अगर कॉफी शॉप की बात है तो यह बड़ी शांतप्रिय माहौल वाली जगह पर है जहाँ आप आराम से काफी के साथ चर्चा कर सकते हैं. उनके प्रसिद्ध व्यंजन बैंग बैंग बर्गर, पालक और मशरूम टोस्ट, फ्रेश बेस पिज्जा, पेस्तो पास्ता और पेरी पेरी फ्राइज़ आपको जरूर से चखना चाहिए। कॉफी पीने ज़रूर जाइएगा।