टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधान सभा चुनावों के बीच तथाकथित मेनस्ट्रीम मीडिया की एक लेडी रिपोर्टर के सवाल पर कहा, हाँ! है मेरे परिवार का आतंकवाद से रिश्ता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

दरअसल हेलीकाप्टर में बैठ चुकी एक महिला रिपोर्टर ने प्रियंका गाँधी से कहा कि स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रियंका गाँधी का नाता आतंकवाद से है, रिपोर्टर के सवाल पर मुस्कराती प्रियंका के चेहरे पर तल्खी आ गयी और कहा कि हाँ है मेरा नाता आतंकवाद से, मेरे पिता और मेरी दादी को आतंकवादियों ने मारा है. मेरे परिवार के सदस्य शहीद हुए इस देश के लिए. प्रियंका का जवाब सुनकर रिपोर्टर के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं

वहीँ प्रियंका गाँधी मतदाताओं से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वो वोटरों से नाराज हैं क्योंकि वोटर जाति-धर्म में बंटे हुए हैं और नेता उसका फायदा उठा रहे हैं.

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि आप मुश्किलों में हो और वो इस पर बात भी नहीं करते.

कांग्रेस नेता ने कहा, “उनकी हिम्मत कैसे हुई कि 70 लाख नौकरी देने का वादा किया और कोई रोजगार नहीं दिया.” प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वो खुले पशुओं की समस्या पर कुछ नहीं कहते, और कुछ नहीं करते जबकि वो चाहते तो पांच मिनट में हेलीकॉप्टर से उस समस्या का जायजा ले सकते थे.