फहीम सिद्दीकी, ब्यूरो चीफ
फतेहपुर, बाराबंकी:
22 मई की मध्य रात्रि को कामाकक्षी इलेवन एवं शयान स्पोटिंग क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया। कामाकक्षी से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कामाकक्षी की ओर से सलीम 21 रन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज शयान स्पोटिंग क्लब के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए मात्र 49 रन पे ऑल आउट हो गई। जवाब मे शयान स्पोटिंग क्लब के ओपनर बल्लेबाज निशांत 21 रन और आदी ने 27 रन बनाकर 10 विकेट से अपनी टीम को शानदार विजय दिलाई।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद ने कमर ने टूर्नामेंट की विजेता टीम शयान स्पोटिंग क्लब के कप्तान मनीष को ट्रॉफी के साथ नकद 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। उप विजेता टीम को व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन ने कामाकक्षी इलेवन के कप्तान राहुल को ट्रॉफी के साथ नकद 50 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के मैंन ऑफ दी सीरीज राहुल रहे व फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच आदी रहे।

टूर्नामेंट का आयोजन साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक विपिन सिंह राठौर व सुपर स्टार हार्डवेयर के प्रोपराइटर जियाउद्दीन के सहयोग से हुआ।
संयोजक नोमान शेख ने टूर्नामेंट के आयोजन मे सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से सय्यद जफरुल इस्लाम पप्पू,राकेश गुप्ता,फहीम सिद्दीकी,प्रियंक कुमार शर्मा,दीपक वर्मा,चन्दन जयसवाल,रेहान हैदर,कबीर खान,अबूजर सनम,गुफरान ठेकेदार,फैसल खान,जुनैद,चौधरी अहद,मो शरीफ,मो जमाल,मो हसीब,अदनान शेख,रेहान टेंट हाउस आदि लोग उपस्थित रहे।