आपका खून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है? राहुल का पीएम मोदी पर कटाक्ष
राजस्थान के बीकानेर में एक सार्वजनिक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटों बाद कि उनकी रगों में गरम सिंदूर बह रहा है, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम से जवाब मांगते हुए कहा, “आपका खून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है?”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर पीएम के भाषण की आलोचना करते हुए कहा, “मोदी जी खोखले भाषण देना बंद करें।” गांधी ने पीएम से तीन सवाल भी पूछे। “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद करें। बस इतना बता दें: 1. आपने आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर क्यों विश्वास किया? 2. आपने ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की बलि क्यों दी? 3. आपका खून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता किया है,”।