शयान स्पोटिंग क्लब ने जीता फतेहपुर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। मंगलवार की रात कस्बा फतेहपुर के कांसीराम कालोनी स्थित खेल मैदान पर फतेहपुर नाइट कैश प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कुर्सी विधानसभा से सपा के संभावित उम्मीदवार यासिर अराफात किदवई व फतेहपुर के पूर्व चेयरमैन मो मशकूर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शानदार आयोजन के लिए श्री किदवई ने टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई दी। पूरी रात चले टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार की सुबह शयान स्पोटिंग क्लब फतेहपुर व अकील इलेवन के मध्य खेला गया। निर्धारित 4 ओवर के मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शयान स्पोटिंग क्लब ने 25 रन बनाए जवाब मे अकील इलेवन मात्र 18 रन बना पाई। पुरस्कार वितरण समारोह मे बसपा के युवा नेता इंजीनियर इक़बाल ने टूर्नामेंट की विजेता टीम शयान स्पोटिंग क्लब के कप्तान रेहान खान पार्टनर को ट्रॉफी के साथ नकद 21 हजार रुपए व उपविजेता टीम अकील इलेवन को ट्रॉफी के साथ 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू,मो आमिर किदवई,फर्रुख हसन किदवई,पत्रकार रिजवान मुनीर,सय्यद कलीम नईमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजक रेहान खान व जीशान खान ने संयुक्त रूप से आए हुए दर्शकों मेहमानों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।










