पर्यावरण की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी: चेयरमैन इरशाद अहमद
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने कहा हमारा पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है और इसकी सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उनका संरक्षण किया जाना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात स्थानीय पटेल पार्क मे अध्यक्ष इरशाद अहमद ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी संध्या मिश्रा,नदीम अहमद,सभासद शुक्ला,मो हसीब,सुपरवाइजर आफ़तफ़ आलम, सफवान मजहर,गुफरान ठेकेदार,अलीम शेख,मुनीर खान,असलम खान आदि उपस्थित रहे।