पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना आवश्यक है: डॉ सुचिता चतुर्वेदी
विश्व पर्यावरण दिवस पर टीआरसी महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। गुरुवार को टीआरसी महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय की मुख्य अधिष्ठात्री डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ रंजन मिश्रा के द्वारा वृहद स्तर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया इस अवसर पर डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना आवश्यक है पृथ्वी को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने का कार्य हमारी जिम्मेदारी है इससे हमें जीवन का वरदान प्राप्त होगा.
डॉ रंजन मिश्र जी ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में नजर आ रही है इस समस्या को पर्यावरण संरक्षण करके ही हल किया जा सकता है पौधारोपण के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती सावित्री देवी ने यह संकल्प कराया कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं और पर्यावरण को संतुलित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के लिए बीएड प्रवक्ता श्रीमती दीबानाज़ के द्वारा शपथ दिलाई गई और इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गिरजा शंकर उप-प्राचार्य आदेश तिवारी एवं अन्य प्रवक्ता गाणों की उपस्थिति रही।