खेल

रसेल, कमिंस की धाकड़ बल्लेबाज़ी काम न आयी, CSK ने नाइट राइडर्स को हराकर लगाई जीत की हैट ट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. इस आईपीएल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए. जवाब में केकेआर की टीम आखिरी ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में दोनों तरफ से कुल 422 रन बने.

पैट कमिंस और आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी केकेआर के काम नहीं आ सकी, कमिंस 33 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। 221 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 202 रन पर ऑल आउट हो गई। केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। दीपक चहर ने तीन विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी। दीपक चाहर ने शुभमन गिल, नीतिश राणा और इयोन मॉर्ग को काफी जल्द ही आउट कर दिया।

शुभमन गिल खाता खोले बिना ही लुंगी एंगिडी को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद नीतिश राण और इयोन मॉर्ग भी विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुनील नरेन भी दीपक चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। राहुल त्रिपाठी भी लुंगी एंगिडी की गेंद पर 8 के स्कोर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे। आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 21 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन सैम कर्रन ने उन्हें चतुराई के साथ बोल्ड कर दिया। दिनेश कार्तिक ने भी 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी की 95 रन की नाबाद और रितुराज गायकवाड़ की 64 रन की अर्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 54 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डुप्लेसी ने पारी शुरू की और अंत तक डटे रहे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 60 गेंद में नौ चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने और रूतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 115 रन की भागीदारी निभायी। पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले गायकवाड़ ने आखिरकार फार्म में वापसी की, उन्होंने 13वें ओवर में आउट होने से पहले 42 गेंद का सामना करते हुए 64 रन बनाये।

इस भागीदारी में हालांकि गायकवाड़ आक्रामक रहे जिन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के जड़े। गायकवाड़ के आउट होने के बाद डुप्लेसी ने तेजी पकड़ी, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिये पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑल राउंडर मोईन अली के साथ मिलकर महज 26 गेंद में 50 रन जोड़ दिये। अली ने 12 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 25 रन बनाये।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 76 रन जोड़े जिसमें डुप्लेसी की भूमिका अहम रही। उन्होंने आंद्रे रसेल की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाये और पैट कमिंस पर एक छक्के से वह 90 रन के स्कोर तक तक पहुंचे। अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कमिंस पर एक छक्का जड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरे, उन्होंने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन का योगदान दिया। धोनी ने इस दौरान सुनील नारायण के खिलाफ 64 गेंद के बाद अपनी पहली बाउंड्री लगायी ।

Share
Tags: ipl-2021

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024