कारोबार

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), लखनऊ के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया । यह एमओयू यूपीएसआईएफएस, लखनऊ के निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी एवं आईआईआईटी, लखनऊ के निदेशक डॉ0 अरूण मोहन सेरी के बीच हस्ताक्षरित किया गया । यूपीएसआईएफएस, लखनऊ का महत्वपूर्ण संस्थानों के साथ यह आठवां MoU है । जिनमें एनएफएसयू गांधीनगर गुजरात, एकेटीयू लखनऊ, सीडीएफडी हैदराबाद, टीआईएसएस मुम्बई, एनयूजेएस पश्चिम बंगाल एवं आईआईटी कानपुर आदि प्रमुख है ।

यूपीएसआईएफएस के निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने बताया कि आईआईआईटी, लखनऊ से हुए इस एमओयू से यूपीएसआईएफएस के छात्रों को ज्ञानार्जन हेतु एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक वातावरण मिलेगा । यूपीएसआईएफएस एवं आईआईआईटी, लखनऊ के बीच MoU के माध्यम से संस्थान के छात्रों को फोरेंसिक, कानून, सामाजिक विज्ञान, साइबर सुरक्षा और अन्य विषयों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा तथा साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी विशेषज्ञता को हासिल करेंगे । उन्होनें कहा कि दोनो संस्थान साइबर फॉरेंसिक एवं सूचना प्रद्योगिकी में नये ऑनलाइन कोर्स भी तैयार करेंगे, ताकि छात्रों एवं व्यवसायिक विशेषज्ञों को बेहतर शिक्षा दिलाया जा सके ।

डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि दोनों संस्थानों का उद्देश्य शैक्षिक गतिविधियाँ, अनुसंधान गतिविधियों में सहयोग, विभिन्न संगठनों से पेशेवरों का प्रशिक्षण, संकायों और छात्रों का आदान-प्रदान एवं दोनों पक्षों की आपसी सहमति से साइबर फॉरेंसिक क्षेत्र में कार्य करना है । अध्ययन के परिणामों शोध पत्र, पेटेंट, उत्पाद इत्यादि दोनों पक्षों के योगदानकर्ता द्वारा संयुक्त रूप से साझा भी किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि विशेष शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए दोनों संस्थानों के विषय-विशेषज्ञ एक-दूसरे के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे ।

इस अवसर पर यूपीएसआईएफएस के छात्रों को सम्बोधित करते हुए आईआईआईटी, लखनऊ के निदेशक डॉ0 अरूण मोहन सेरी ने कहा कि छात्रों को किसी भी विषय के मूल तत्व को समझने की आवश्यकता है बजाय मात्र किताबी ज्ञान के । उन्होंने सामान्य जीवन का उदाहरण देकर बैन्डविथ जैसे जटिल विषय को छात्रों के सामने सरलता से प्रस्तुत किया । अन्त में डॉ0 सेरी ने मनोविज्ञान सोशल मीडिया तथा आईटी के बीच की बारीकियों को भी छात्रों को समझाया । एमओयू एवं उनके व्याख्यान को लेकर खासा उत्साह का वातावरण मिला ।

कार्यक्रम के अन्त में राजीव मल्होत्रा, अपर निदेशक, यूपीएसआईएफएस ने आईआईआईटी से आये समस्त अधिकारीगणों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार यादव सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन यूपीएसआईएफएस के छात्रों द्वारा किया गया ।

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024