नयी दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर और व्यापक होता जा रहा है। अब हर दिन कोरोना संक्रमण नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है, पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 15 हजार 478 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह पूरी दुनिया में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीज़ों का सबसे बड़ा सर्वविदित आंकड़ा है. विदित हो कि इसके पहले पुरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था। अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन अब इस डरावने मामले में अमेरिका से भी भारत सबसे आगे निकल गया है।

इस बीच बीते 24 घंटे में देश में 2101 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस कोरोना महामारी से अब तक 1 लाख 84 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गई है। फिलहाल देश में अभी 22 लाख 84 हजार 209 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चिंताजनक बात यह भी है कि कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर अब गिरकर 84.5 % रह गई है। इसके साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 1,34,47,040 भी हो गई है।