पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया है. रालोसपा के जीडीयू में की सुगबुगाहट पिछले कई महीनों से सुनाई दे रही थीं लेकिन आज की सियासी गतिविधि के बाद बिहार की राजनीति में इन अटकलों पर विराम लग गया. इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शुक्रवार को फूट जानकारी सामने आई थी. हालांकि शुरू में कुशवाहा इस पर उठ रहे सवालों का जवाब देने से बचते रहे.

समान विचारधारा की बात
कुशवाहा ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य परिषद की कल हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से निर्णय के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया गया था. आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा के लोग जिनको बिहार ने स्वीकार किया उनके साथ खड़ा होना चाहिए.

नितीश के नेतृत्व में काम करेंगे कुशवाहा
पार्टी के विलय पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा. देश और राज्य की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग JDU के साथ मिलकर काम करेंगे.