नई दिल्ली। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट के पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान के चलते उन्हें पीसीबी ने सम्मानित करते हुए उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा है। खान रिसर्च लैबोरेटरीज ग्राउंड का नाम बदलकर शोएब अख्तर क्रिकेट स्टेडियम रख दिया गया है।

शोएब ने जताया आभार
अपने नाम पर मैदान का नाम किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए शोएब अख्तर ने कहा मैं इस तस्वीर को साझा करते हुए गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि रावलपिंडी में ऐतिहासिक केआरएल स्टेडियम का नाम अब शोएब अख्तर स्टेडियम कर दिया गया है। ऐसा कभी नहीं होता है कि मेरे पास शब्द नहीं होते हैं, लेकिन आज मेरे शब्द खत्म हो गए हैं। मेरे पास सच में इसका शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं है। पिछले सालों में आपने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है उसका शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैंने हमेशा पाकिस्तान की सेवा के लिए अपना पूरा योगदान दिया। आज और हमेशा मैं वही चमकता सितारा अपनी छाती पर पहनता हूं। आपका शुक्रिया,पाकिस्तान जिंदाबाद।

दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ का रिकॉर्ड
शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 2003 के विश्वकप में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था जोकि आज भी कायम है और कोई भी दूसरा गेंदबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है। दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग जैसे गेंदबाजों को भी अख्तर ने काफी परेशान किया था। अख्तर ने 46 टेस्ट मैच में 178 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 163 वनडे में 247 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 15 टी-20 मैच में अख्तर ने 19 विकेट झटके हैं।