इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ईडेन गॉर्डन में हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हरा दिया. कोलकाता के रिंकू सिंह ने आज भी अपना रंग दिखाया और चार छक्कों और चार छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 58 रनों की धुंआधार पारी खेली लेकिन आज वो टीम को जीता न सके. केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने भी 75 रनों की धुंआधार पारी खेली लेकिन स्कोर इतना बड़ा था की ये दो धुंआधार पारियां भी केकेआर के लिए काफी नहीं हुई. केकेआर के गेंदबाज़ों ने बहुत खराब गेंदबाज़ी की जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा.

पहली पाली में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा. इस विशाल स्कोर में ओपनर हैरी ब्रूक (नाबाद 100 रन, 55 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) की बेहतरीन बल्लेबाजी रही. हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी, जब उसके ओपनर मयंक अग्रवाल (9) और राहुल त्रिपाठी (9) सस्ते में ही आउट हो गए, लेकिन यहां से ब्रूक के अंदाज थोड़े ढीले तो पड़े, लेकिन फिर से वह अपने स्वाभाविक गीयर में आ गए. उन्हें कप्तान एडेन मार्करम (50 रन) से अच्छा साथ मिला, तो पहला मैच खेलने वाले अभिषेक शर्मा (32) ने भी अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन पहली पारी का आकर्षण पूरी तरह से हैरी ब्रूक ने अपने नाम कर लिया, जिनके आतिशी तेवरों से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.