इंग्लैंड की नयी सनसनी हैरी ब्रूक के बल्ले से आईपीएल के सोलहवें सीजन का पहला शतक आज सामने आ गया. इस सीजन का पहला शतक आने में 19 वें मैच तक इंतज़ार करना पड़ा. यह शतक इंग्लैंड की नयी सनसनी हैरी ब्रूक जिन्हें SRH 13 करोड़ से ज़्यादा की बोली लगाते हुए हासिल किया था के बल्ले से आया. ब्रूक के बल्ले से महज 55 गेंदों में सेंचुरी निकली.

हैरी ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ 181.82 के दम पर नाबाद 100 रन बनाए. उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले. ब्रूक ने हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम के साथ 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 33 गेंदों में 72 रन जोड़े. अगर मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 228 रन बना लिए हैं। यह इस सीजन का सबसे हाई स्कोर भी है। हैदराबाद के लिए ब्रूक के अलावा कप्तान एडिन मार्करम ने भी तूफानी फिफ्टी बनाई।

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम में खरीदा था। वह शुरुआती तीन मैच में सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे। लेकिन चौथे मैच में डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खतरनाक बल्लेबाज ने तबाही मचा दी और तूफानी शतक ठोक दिया।