लखनऊ
आज इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज़, लखनऊ, में उत्तर प्रदेष के विभिन्न खेलों के मूकबधिर खिलाड़ियों, जिन्होने हाल ही में डेफलम्पिक, वल्र्ड चैम्पियनषिप, एषियन चैम्पियनषिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एंव इन्दौर, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुये नेशनल डेफ गेम्स व लखनऊ में सम्पन्न हुई 11वीं नेशनल डेफ जूडो चैम्पियनशिप में पदक जीतकर प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित किया, साथ ही प्रदेश के जूडोकाओं ने 11वीं नेशनल सब जूनियर डेफ जूडो बालक व बालिका रनर्स अप ट्राॅफी जीती, को बुलाकर यू0पी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश स्पोर्टस् काउन्सिल आफ दि डेफ ने उनकी उपलब्धियों के आधार पर उन्हें पदक, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें एथलेटिक, बैडमिन्टन, कुश्ती एवं जूडो के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी मौजूद रहें।

इस अवसर पर प्रकाश डी., पुलिस महानिदेशक, हाऊज़िग ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ये बच्चे मूकबधिर होने के बावजूद भी मेन धारा में शामिल होकर प्रदेश तथा देश का नाम रौशन कर रहें।

सुधीर एस. हलवासिया, महासचिव, यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन, मुनव्वर अंज़ार, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश स्पोर्टस् काउन्सिल आफ दि डेफ व सीं.ई.ओ., यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन एवं अनूप गुरनानी, कोषाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये।