रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल अगले तीन साल दस लाख से ज्यादा नौकरियां देंगी. गुरुवार को रिलायंस की 44वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगले 3 से 5 साल में रिलांयस रिटेल में तीन गुना ग्रोथ होगी.मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने रिटेल सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते साल उसने 18 करोड़ ड्रेस और जूते बेचे जो एक बार में ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन की पूरी आबादी को तैयार कर सकता है.

उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले एक साल में 65000 नए जॉब क्रिएट किए और इसके कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि हम रिसर्च, डिजाइन और प्रोडक्ट कैपिबिलिटी में निवेश करेंगे। हम सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे और पूरे देश में सोर्स और कंजम्पशन लोकेशन को लिंक करेंगे। कोरोना के वावजूद हमने 1500 नए स्टोर खोले, जोकि देश में किसी भी रिटेल कंपनी का एक साल में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है। अब रिलयंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या 12,711 हो गई है। आज हर आठवां भारतीय रिलायंस रिटेल से खरीदारी करता है।

हमारे apparel business ने हर रोज 5 लाख यूनिट यानी सालाना 18 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की, जो ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन की कुल आबादी से ज्यादा है। AJIO फैशन और लाइफस्टाइल के लिए लीडिंग डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है। वहीं, रिलायंस रिटेल ने प्रति दिन 30 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की। JIOMART को एक दिन में सबसे अधिक 6.5 लाख ऑर्डर मिले। पिछले एक साल में 150 शहरों में 3 लाख से अधिक दुकानदार और व्यापारियों को जियोमार्ट ने मदद दी है।