रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को फ्यूचर एनर्जी सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री मारी है और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के लिए अपनी बैटरीज पेश की हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जो बैटरी पेश की हैं. ये सभी स्वैपेबल होंगी, यानी इन बैटरी को एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में लगाया जा सकेगा. वहीं इन्हें गाड़ी से निकालकर घर पर ही चार्ज करने की सुविधा भी मिलेगी. इतना ही नहीं लोगों को ये बैटरी आसानी से उपलब्ध हों, इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी बनाने जा रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना सोलर सेल बेचने की भी है. इसलिए उसने अपनी बैटरी को इस तरह डिजाइन किया है कि वह रूफटॉप सोलर पैनल से भी चार्ज हो जाएगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी ये साफ नहीं किया गया है कि बैटरी और रूफटॉप सोलर पैनल की मार्केट में सेल कब से स्टार्ट होगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कहा गया है कि इन बैटरी को लोग घर पर अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि आप इन बैटरी की मदद से अपने घर पर कूलर-पंखे जैसे डिवाइस भी चला सकेंगे. मल्टीपर्पज होने की वजह से गांव-देहात में भी इन बैटरी की अच्छी डिमांड देखने को मिल सकती है.