मुंबई: रिलायंस रीटेल को एक और निवेशक मिल गया। रिलायंस रीलेटल वेंचर्स लिमिटेड ने कहा कि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड कंपनी में 9555 करोड़ यानी 1.3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके बदले उसे RRVL में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। उसने रिलायंस रीटेल की वैल्यू 4.587 करोड़ लगाई है। PIF ने जियो प्लैटफॉर्म्स में भी 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

पिछले सप्ताह ही सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) और अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के एक इनविट स्ट्रक्चर में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई थी। यह डील 1 अरब डॉलर में हुई थी। ये दो सॉवरेन फंड रिलायंस के इनविट डिजिटल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (DFIT) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेंगे। इसके लिए दोनों सॉवरेन फंड्स में से प्रत्येक 3,799 करोड़ रुपये (50.6 करोड़ डॉलर) निवेश करेंगे।