नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के पास प्लेऑफ में जाने का माैका था, लेकिन आईपीएल सीजन-13 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से जीत दर्ज कर ली। साथ ही पंजाब का खिताब जीतने का सपना टूट गया। रुतुराज ने 49 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, जिसकी बदाैलत वह मैन ऑफ द मैच भी बने। मैच खत्म होने के बाद रुतुराज ने बताया कि वो किस खिलाड़ी को अपना हीरो समझते हैं।

रुतुराज ने कहा कि मैं अंबाती रायडू को अपना हीरो मानता हूं। उन्होंने कहा, ”मैंने कल रायडू भाई से कह रहा था कि यह पहली बार है जब मैं आपके साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं, आप मेरे हीरो हैं और वह इसके लिए खुश थे।”

रुतुराज का यह इस सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। इसपर उन्होंने कहा, ”मैं घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। इसलिए मुझे आत्मविश्वास महसूस हो रहा था। यहां तक कि मैं जब क्लब या राज्य टीम के लिए खेलता हूं तो मैं जानता था कि मेरी क्या भूमिका रहनी चाहिए। मैं सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मेरी टीम जीतती रहे और मैं आखिरी तक खेलता रहूं।”

इसके आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि कई बार मुझे आक्रामक होने की भी जरूरत होती है। मेरे पसंदीदा शॉट इन साइड आऊट है। इसके अलावा कोरोना वायरस में कटे दिनों को लेकर उन्होंने कहा कि शुरू में अभ्यास कर रही टीम का हिस्सा न होना, पहले कुछ मैचों को मिस करना मेरे लिए काफी मुश्किल था। लेकिन प्रबंधन और प्रत्येक टीम के साथी ने सुनिश्चित किया कि मैं सकारात्मक रहूं। टीम ने मेरा सहयोग।”