न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम को बधाई दी है. शास्त्री ने लिखा, ‘एक बेहतर टीम ने इन परिस्थितियों में जीत हासिल की. विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता मिला है.

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं, बल्कि ‘बेस्ट आफ थ्री फाइनल’ के जरिए होना चाहिए.

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो.’उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है. ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेलें और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं. मैं यह नहीं मानता.’