नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”आज एमएसएमई क्षेत्र के नियोक्ता खुद बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. पीएम मोदी देश के वर्तमान को नाट्यशास्त्र से भटका रहे हैं और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

इससे पहले राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को भी मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है. अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही.”

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलावर को एक वाइट पेपर जारी किया था और कहा था कि इस पेपर की मदद से सरकार को दूसरी लहर के दौरान हुई गलतियों के बारे में बताया जाएगा ताकी तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी शुरू हो सके. इसमें मोदी सरकार की गलतियों के बारे में बताया जाएगा.