शिया वक्फ बोर्ड में दोबारा चुनाव की मांग
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में हुए भ्रष्टाचार और वसीम मुर्तद की गिरफ्तारी न होने के मुद्दे पर मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने आज अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में स्पष्ट भ्रष्टाचार हुआ था जिसके सुबूत सामने आ चुके है।मौलाना ने कहा कुरान में तहरीफ के क़ायल और कुरान के दुशमन व्यक्ति को वक्फ बोर्ड में सदस्य बनाया गया यह निंदनीय है। मौलाना ने सरकार से वक्फ बोर्ड का दोबारा चुनाव कराने के लिए कहा क्योंकि मतदाता मुतव्वल्लियों ने एक हलफनामा जारी करके कहा है कि उन्होंने मुर्तद वसीम रिजवी को वोट नहीं दिया था, उसके बावजूद उसे वक्फ बोर्ड का सफल सदस्य घोषित किया गया। मौलाना ने कहा कि वक्फ बोर्ड के कर्मचारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल थे जो चुनाव के समय अंदर मौजूद थे।

मौलाना ने कहा कि कुरान का अपमान करने वाला व्यक्ति किसी भी मुस्लिम संस्था का सदस्य नही हो सकता। भारत के सभी ओलमा ने उसे इस्लाम से ख़ारिज क़रार दिया गया है और मराजए किराम ने भी कहा है कि ऐसा व्यक्ति किसी मुस्लिम इदारे का सदस्य नही बन सकता। मौलाना ने कहा कि अगर सरकार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती है, तो सभी शिया और सुन्नी ओलमा एकजुट होकर अपनी गिरफ्तारी देंगे, लेकिन पहले हम बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने का प्रयास करेंगे।

मौलाना ने कहा कि वक्फ संपत्तियां अभी भी बेची जा रही हैं और वक्फ की जायदाद को बचाने के लिये कोई क़दम नहीं उठाया जा रहा है। अगर मुर्तद वसीम रिजवी को फिर से वक्फ बोर्ड में लाया गया, तो वह पूरी तरह से वक्फ संपत्तियों को नष्ट कर देगा। मौलाना ने कहा कि हम सरकार से पूछते हैं कि ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार कियों नहीं किया गया है जिसकी बेइमानियां साबित हो चुकी है।मौलाना ने आगे कहा कि हर सरकार ने उसके अपराधों पर पर्दा डाला है और भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत होने के बावजूद अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया । मौलाना ने कहा कि हम सरकार से वक्फ बोर्ड का दोबारा चुनाव कराने और वसीम मुर्तद को गिरफतार करने की मांग करते हैं।