राजनीति

इटली के अखबार से बोले राहुल, भारत में आ चूका है फासीवाद

दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इटली के अखबार Corriere della Sera को दिए अपने इंटरव्यू में भारत में फासीवाद आने की बात कही साथ ही लोकतांत्रिक ढहने और संसद के सही तौर पर काम न कर पाने की बात भी कही। राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पर दो साल से संसद में बोल नहीं पा रहे हैं और जब बोलना शुरू करते हैं, तो उनके माइक्रोफोन को बंद कर दिया जाता है इसके साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां अगर एक साथ आती हैं तो भाजपा जरूर हार जाएगी।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, ‘सभी की सीमाएं, जिनमें मैं भी शामिल हूं…हम जो सोचते हैं, उससे ये बहुत आगे हैं। दुनिया की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत में एक शब्द है ‘तपस्या’, जिसे समझना एक पश्चिमी दिमाग के लिए मुश्किल है। कोई इसका अनुवाद ‘बलिदान’, ‘धैर्य’ करता है, लेकिन अर्थ अलग है- एक तरह से गर्मी उत्पन्न करना। ये मार्च एक ऐसी क्रिया रही जो गर्मजोशी पैदा करती थी, इसने आपको अपने भीतर झांकने पर मजबूर किया, आपको भारतीयों के असाधारण लचीलेपन को समझने का मौका मिलता है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या हिंदुओं और मुसलमानों के बीच ध्रुवीकरण मौजूद है, राहुल गांधी ने इसे स्वीकार किया लेकिन साथ ही जोर देकर कहा कि स्थिति उतनी भयानक नहीं थी जैसा मीडिया ने सरकार के संरक्षण में दर्शाया। राहुल ने कहा, ‘यह लोगों को ‘गरीबी, अशिक्षा, महंगाई और कोविड के बाद किसानों सहित छोटे कर्जदार उद्यमियों के संकट जैसे अधिक वास्तविक मुद्दों से विचलित करने के लिए एक जरिया है।’

भारत और फासीवाद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘फासीवाद है और लोकतांत्रिक ढांचा ढह रहा है। संसद अब काम नहीं कर पा रही है। मैं दो साल से इस पर बोल नहीं पा रहा हूं, जैसे ही बोलना शुरू करता हूं, वे मेरा माइक्रोफोन ऑफ कर देते हैं। न्याय स्वतंत्र नहीं है। प्रेस अब स्वतंत्र नहीं है।’ इस सवाल पर कि क्या अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है, कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर अन्य पार्टियां एक साथ आती हैं तो भारतीय जनता पार्टी 100 प्रतिशत हार जाएगी। राहुल ने कहा, ‘यह निश्चित है कि उन्हें (पीएम मोदी) हराया जा सकता है। बशर्ते आप एक दृष्टि का विरोध करें: दाएं या बाएं से नहीं, बल्कि यह शांति और एकता के लिए हो। विकल्प देकर फासीवाद को हराया जाता है। अगर भारत के दो विजन वोट में एक-दूसरे से भिड़ते हैं, तो हम जीतने में सक्षम होंगे।’

Share
Tags: rahul gandhi

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024