राजनीति

दौसा में प्रियंका का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को अलवर शहर में रोड शो किया।

रोड शो में प्रियंका गांधी एक खुली छत वाले वाहन में सवार थीं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी रहे।

रोड शो के दौरान प्रियंका एवं अन्य नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। अनेक जगह लोगों की ओर से मालाएं भेजी गईं। वहीं कई लोगों ने कागज पर लिख कर अपनी बातें कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाईं।

लगभग एक घंटे के रोड शो में अलवर से कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने भी वाहन में सवार होकर प्रियंका से मुलाकात की और लोगों का अभिवादन किया। रोड शो शहीद स्मारक से शुरू हुआ और चर्च रोड, होप सर्कस, कलाकंद मार्केट से गुजरा।

रोड शो के बाद प्रियंका ने इसके फोटो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज राजस्थान के अलवर की जनता जिस तरह से सैलाब बनकर सड़क पर उमड़ी, वह आने वाले परिवर्तन का संकेत है। राजस्थान ने कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताकर ‘इंडिया’ की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘इस बार युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों, आदिवासियों की सरकार बनेगी। इस बार जनता की सरकार बनेगी।’’

कांग्रेस ने इस सीट से ललित यादव को उम्मीदवार बनाया है जो मौजूदा विधायक भी हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने बाद में बांदीकुई दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीट -टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Share

हाल की खबर

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024