टी-20 क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 अप्रैल से रावलपिंडी में 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसमें फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन इस बीच फैंस को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी पहले दो मैच मिस कर सकता है।

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई मैचों से चूक सकते हैं। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत शाहीन अफरीदी को पहले दो मैचों से आराम दिया जाएगा। हालांकि बाद के तीन मैचों में वह लौट आएंगे। दरअसल, शाहीन को लेकर बोर्ड को चिंता है कि कहीं उन्हें चोट न लग जाए। जैसा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले देखा गया था।

आपको बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद शाहीन को कप्तान बनाया गया, लेकिन हाल ही में उन्हें T20 टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया। बाबर आजम एक बार फिर कप्तान नियुक्त किए गए हैं। शाहीन अफरीदी ने हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी की थी। इससे पहले उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।

पाकिस्तान की टी-20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सईम अयूब, उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, फखर जमां, अबरार अहमद, इरफान खान नियाज़ी, उसामा मीर, जमान खान

रिजर्व: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, आगा सलमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम जूनियर।

न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन