लखनऊ: आज आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव में विपक्षी पार्टियों द्वारा राफेल मामले की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) द्वारा जांच कराने की मांग का समर्थन किया है। और मांग की है कि मोदी सरकार तुरंत जेपीसी का गठन करके इस मामले की जांच कराए। प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि यह केवल भ्रष्टाचार का ही मामला नहीं है बल्कि इसमें मोदी सरकार द्वारा देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। यह विचारणीय है कि इसमें सुरक्षा समिति द्वारा देश की सुरक्षा की जरूरत के लिए इंगित संख्या में राफेल न खरीद कर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया गया है। इसके साथ ही राफेल उत्पादन की तकनीक हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटिड को हस्तांतरित न करवा कर देश की आत्मनिर्भरता को भी कमजोर किया गया है।