CSK और पंजाब किंग्स के बीच क्या अदभुत मैच खेला गया। आईपीएल 2023 रोमांच का एक अलग ही रंग लेकर आया है। एक-एक मैच ऐसा हो रही है कि धड़कने बढ़ जा रही हैं। मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने कड़ाकेदार बल्लेबाज़ी की। 200 से ज़्यादा के रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने अपने रन रेट को कभी भी नीचे नहीं आने दिया। एक बार जब चेन्नई हावी होने लगी तो लिविंगस्टन और जितेश ने कमाल का काउंटर अटैक किया और अंत में मैच पंजाब के पक्ष में गया।

एमएस धोनी के सामने और वो भी उनके घर में कोई और आखिरी गेंद पर मैच फिनिश करे, ऐसा कम ही होता है. सिकंदर रजा ने ये कर दिखाया. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर जरूरी 3 रन लेकर चेपॉक स्टेडियम में मौजूद हजारों CSK फैंस को सकते में डाल दिया. इसके साथ ही आखिरी पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह चेन्नई को लगातार दूसरी बार अपने घर में हार का सामना करना पड़ा.

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. एमएस धोनी ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के जमाए थे और ऐसा लगा था कि ये ही जीत का अंतर साबित होंगे. चेन्नई के स्पिनर हालांकि अपने घरेलू मैदान पर इसका फायदा नहीं उठा सके. पंजाब को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी और मतीषा पतिरणा ने 5 गेंदों में 7 रन दिये थे. आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने पुल शॉट खेलकर 3 रन लिये और टीम की जीत दिला दी.

मैच के बाद धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में हमने 2 ख़राब ओवर डाले। साथ ही ऐसा हो सकता है कि हम अपने बल्लेबाज़ी के दौरान 10-15 रन ज़्यादा बना सकते थे। हमारे गेंदबाज़ अभी युवा हैं। उन्हें अभी थोड़ा और अनुभव चाहिए। इस विकेट पर 200 का स्कोर अच्छा था लेकिन दो ख़राब ओवर के कारण हमें संघर्ष करना पड़ा। हमें आगे अब यह देखना है कि हम इस तरह की परिस्थिति में किस तरह से गेंदबाज़ी कर सकते हैं और इस दबाव से कैसे बाहर निकल सकते हैं।