चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स रविवार (28 मई) को आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। यह मैच रायडू के आईपीएल करियर का आखिरी मैच होगा।

अंबाती रायडू ने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी। आज रात छठी ट्रॉफी हासिल करने की उम्मीद है। यह एक शानदार सफर रहा है।” ” मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया है। आप सभी को धन्यवाद।”

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही चार आईपीएल खिताब जीते हों लेकिन अंबाती रायुडू ने 5 बार विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की है. वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे। इसके अलावा 2018 और 2021 में जब चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी थी तब वह धोनी की टीम में थे।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। धोनी अगर इस बार चेन्नई को चैंपियन बनाते हैं तो वह पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाले कप्तान बन जाएंगे.

फाइनल मैच में सीएसके के कप्तान धोनी भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। धोनी जैसे ही आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में मैदान में उतरेंगे. इसी तरह आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले वे इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने अब तक आईपीएल में 249 मैच खेलकर 5082 रन बनाए हैं। धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बतौर खिलाड़ी यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। ऐसे में टीम धोनी को शानदार विदाई देने की पूरी कोशिश करने से पीछे नहीं हटेगी। अब जबकि अंबाती रायडू ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है तो टीम उन्हें भी शानदार विदाई देना चाहेगी.