विश्व माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस पर इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने कार्यक्रम आयोजित किया

लखनऊ।
इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया महिलाओं किशोरियों के साथ बुद्धेश्वर स्थित एसएम लान में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के अंत में सैनेटरी पैड का वितरण और जागरूकता रैली के माध्यम से माहवारी से जुड़ी सभी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक और यूथ लीडर पूजा ने कहा की महिलाओं लड़कियों किशोरियों में माहवारी एक प्राकृतिक शारीरिक क्रिया है लेकिन इसके बावजूद महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने, आय अर्जित करने और रोजमर्रा की जिंदगी में पूरी तरह से और समान रूप से भाग लेने से रोका जाता है जो बिल्कुल ग़लत है। संस्था के सदस्य और वालेंटियर अपने अपने क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

संस्था के सदस्य नवीन शुक्ला ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का मकसद माहवारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने कहा की भारत में इस दिशा में बहुत काम किए जाने की आवश्यकता है। सबसे पहली आवश्यकता तो इस बात की है कि इस विषय में खुल कर लोग आपस में बात करें। यह विषय न तो शर्मिदगी का है और न ही छुपाने का।

संस्था की वालेंटियर मुस्कान ने कहा कि यह कार्यक्रम हर उस व्यक्ति के लिए एक ऐसा मौका है, जहां हम खुद जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करने का काम करेंगे। हमें इस दिन को त्‍योहार के रूप में मनाना चाहिए। जिससे माहवारी को लेकर सबकी चुप्पी टूटे और समाज में जो भ्रांतियां व मिथक फैली हुई हैं वह दूर हो।

संस्था की सदस्य और स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीमा ने सैनेटरी पैड एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान ब्लड फ्लो होने से एनीमिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। खून का गिरना एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे किसी रोग का होना और ना होना कोई मायने नहीं रखता है। इस दौरान सीमा रिया, खुशबू महक, वर्षा, अंजलि, मुस्कान कल्पना, सुभाषिनी, रिंशू जितेंद्र, नवीन, सूरज सहित लोग शामिल रहें।