लखनऊ
विश्व बाल दिवस एवं बाल सप्ताह अभियान 2025 के समापन अवसर पर इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया द्वारा यूपीसीईजी (UPCEG) के सहयोग से SSLKIC स्कूल, फतेहगंज, लखनऊ में बाल अधिकार, सुरक्षा, शिक्षा और बालिकाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय, शिक्षकों, माता-पिता और युवाओं में बच्चों विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, पोषण एवं समान अवसरों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, संस्था टीम, समुदाय प्रतिनिधियों और यूपीसीईजी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम में इनिशिएटिव फाउंडेशन, इंडिया के निदेशक श्री अमित मिश्रा ने कहा कि विश्व बाल दिवस यह याद दिलाता है कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान किसी भी समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यूपीसीईजी के सहयोग से हमारा संकल्प है कि हर बच्चे—विशेषकर हर बालिका—को सुरक्षित माहौल, शिक्षा के अवसर और सम्मानजनक जीवन मिले।
इनिशिएटिव फाउंडेशन का संदेश स्पष्ट है— ‘Protect a Child from Sexual Violence — Today (आज ही हर बच्चे को यौन हिंसा से बचाएँ)। समुदाय, स्कूल और प्रशासन मिलकर ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बना सकते हैं।”

कम्युनिटी मोबेलाइजर हेमा यादव ने कहा कि किशोरियों और बच्चों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया टीम स्कूलों तथा समुदायों में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में संवेदनशीलता बढ़ाते हैं और बच्चों की सुरक्षा तंत्र को और अधिक सक्षम बनाते हैं।

स्कूल प्रिंसिपल (SSLKIC स्कूल) श्री कैलाश यादव जी ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब बच्चों को सुरक्षित माहौल और अपनी बात कहने का अधिकार मिले। इनिशिएटिव फाउंडेशन और यूपीसीईजी का यह संयुक्त प्रयास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सुरक्षा, नेतृत्व एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कदम है।

यूपीसीईजी प्रतिनिधि श्री जावेद जी ने कहा कि यह कार्यक्रम यूपीसीईजी के छह महीने लंबे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके माध्यम से 20,500 से अधिक किशोरियों तक सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारी पहुँचाई जा रही है। बालिका दिवस से विश्व बाल दिवस तक व्यापक गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं और यह अभियान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2026 तक जारी रहेगा।
आज के कार्यक्रम में संस्था टीम पूजा शर्मा, संध्या जी, शगुन, पुष्पा, स्कूल टीचर अर्चना त्रिपाठी, निधि यादव, रमाकांत, अल्का यादव सहित 450 किशोरियां उपस्थित रही!