हल्लौर स्थित मॉड्रर्न हायर सेकेंडरी स्कूल लिटिल चैंप्स टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के कुल 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिक्षाविद मौलाना डॉ कल्बे सादिक मरहूम के ट्रस्ट तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न श्रेणी के लिए परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें सभी कक्षाओं के अलग-अलग ग्रुप बनाकर विभिन्न समय सीमा के अंतर्गत। संस्था द्वारा आयोजित परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। रविवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई और अपने निर्धारित समय पर खत्म हुई।

इस परीक्षा में हल्लौर के अतिरिक्त दूरदराज से परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें लखनऊ, उतरौला आदि के छूटे परीक्षार्थियों ने भी हिस्सा लिया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अंदर की प्रतिभा को पहचानना है। साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को संस्था द्वारा उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिये अलग-अलग क्षेत्र में देश के ऊंचे से ऊंचे संस्थाओं में पढ़ाने का खर्च भुगतान करेगी। बताते चलें कि स्वर्गीय मौलाना कल्बे सादिक ने इस संस्था की आधार शिला शिक्षा के उत्थान एवं देश के विकास के उद्देश्य रखी थी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा कई शिक्षा संस्थान देश के अलग-अलग शहरों में संचालित हैं साथ ही यहां से निकले छात्र छात्राएं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं। आयोजित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक हसन जमाल रिजवी एवं मास्टर जलाल अहमद रिजवी अली जावेद राशिद की उपस्थिति में व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं ऑब्जर्वर डॉक्टर सैयद वजाहत हुसैन रिजवी पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।