दिल्ली:
कर्नाटक की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों में गालियों की चर्चा और उनकी संख्या पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ज़बरदस्त कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने देश का पहला ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो जनता का दुखड़ा सुनने के बजाय जनता को अपना दुखड़ा सुनाता है.

कर्नाटक के खानापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से मैं देख रही हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी आपके सामने रो रहे हैं मुझको गालियाँ लग रही है, आपका दुखड़ा सुनने के बजाय अपना दुखड़ा सुना रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी उनके ऑफिस में बैठकर एक लिस्ट बनाई है, लेकिन वो आपके दुखो की लिस्ट नहीं है, आपकी समस्याओं की लिस्ट नहीं है, वो किसानों की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, वो ये लिस्ट है कि मोदी जी को किसने कितनी बार गाली दी.

प्रियंका ने कहा कि कम से कम ये गालियां एक पैन में फिट तो आ रही हैं, अगर मेरे परिवार को जो गालियां इन लोगों ने दी हैं, हम लिस बनाना शुरू करें तो किताब पर किताब छप जाएँगी। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने कर्नाटक से 1.50 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं। यह लूट की, झूठ की सरकार है। उन्होंने कहा कि इन पैसों से कर्नाटक में 100 AIIMS के अस्पताल, बच्चों के लिए 30,000 स्मार्ट क्लासरूम, 30 लाख गरीबों के लिए घर बन सकते थे।

कांग्रेस महासचिव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने विधायकों को खरीदकर कर्नाटक में एक ऐसी सरकार बनाई, जिसकी नीयत शुरू से ही गलत थी। नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में गवर्नेंस कम हो गया, मुख्यमंत्री बदले गए, विकास कार्य रुक गए, भ्रष्टाचार हुआ। आज कर्नाटक की बीजेपी सरकार, 40 फिसदी कमीशन सरकार के नाम से जानी जाती है।”