इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के हकीम अजमल खां सेमिनार हॉल में प्रोफ़ेसर अज़ीज़ुद्दीन हुसैन हमदानी (मानद प्रोफ़ेसर, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, पूर्व निदेशक डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन आर्काइवज़, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, पूर्व निदेशक, रज़ा लाइब्रेरी, रामपुर) एवं तिब्बी जगत के विख्यात शिक्षक एवं लेखक प्रोफ़ेसर मोहम्मद कमालुद्दीन हुसैन हमदानी (पूर्व अध्यक्ष कुल्लियात संकाय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़) के सपुत्र के आगमन पर उनके सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में समस्त संकाय सदस्यों एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया, प्रोफ़ेसर मोहम्मद आरिफ़ इस्लाही (अध्यक्ष मोआलजात संकाय) ने बैठक का संचालन करते हुए आदरणीय अतिथि एवं उनके दिवंगत पिताश्री प्रोफ़ेसर हकीम मोहम्मद कमालुद्दीन हुसैन हमदानी का विस्तृत परिचय दिया, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अतिथि महोदय का धन्यवाद किया।

उक्त कार्यक्रम में अतिथिगण ने तिब्बी दुनिया की प्रतिष्ठित हस्ती एवं तकनीकी शिक्षा के प्रस्तावक तथा मार्गदर्शक हकीम ग़ुलाम हसनैन कुंतूरी की यूनानी चिकित्सा पद्धति के सन्दर्भ में की गई उत्कृष्ट सेवाओं पर प्रोफ़ेसर हकीम मोहम्मद कमालुद्दीन हुसैन हमदानी द्वारा लिखी गई पुस्तक ” गुलाम हसनैन कुंतूरी एवं तिब” का विमोचन किया तथा उसे कॉलेज की लाइब्रेरी को भेंट किया, तत्पश्चात उन्हों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संकाय सदस्यों एवं छात्र/छात्राओं को यूनानी चिकित्सा पद्धति के विख्ख्यात हकीमों के लेखनों एवं पांडुलिपियों तथा उनमें वर्णित नुस्ख़ों को अपने चिकित्साभ्यास में बरतने का सुझाव दिया।

व्याख्यान के मध्य उन्होंने संकाय सदस्यों एवं छात्रों के प्रश्नों का संतोषप्रद उत्तर भी दिया, इस अवसर पर उन्हें कॉलेज प्रशासन की ओर से मोमेंटो एवं शाल भेंट की गई। कार्यक्रम के समप्तोप्रांत प्रोफ़ेसर अज़ीज़ुद्दीन हुसैन हमदानी ने समस्त विभागों एवं संपूर्ण कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध आधारभूत संरचना तथा सुविधाओं पर प्रसन्नता एवं संतुष्टि व्यक्त की।