टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज एक बार फिर यूपी में थे. प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह वह प्रदेश के विकास में रूकावट बना हुआ है लेकिन अब यूपी के विकास की धारा किसी के रोकने से नहीं रुकेगी.

उन्होंने योगी सरकार के कामकाज गिनाते हुए कहा कि यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. प्रधानमंत्री ने संसद में लाए गए उस बिल का भी जिक्र किया, जिसके पास होने पर लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 की जाएगी.

प्रधानमंत्री ने शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने वाले बिल पर कहा, ‘बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं.’

पीएम ने कहा कि यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. महिलाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. पीएम ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है.

पीएम ने आगे सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया. इसमें उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और कामकाजी महिलाओं को बच्चे की देखरेख के लिए मिलने वाली 6 महीने की छुट्टियों के प्रावधान की बात की.

कार्यक्रम में मोदी ने स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 60 हजार सदस्यों के खाते में 1 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड ट्रांसफर किया. इसके अलावा पीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंग्ला योजना के 1 लाख 1 हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की.

कार्यक्रम की शुरुआत में मोदी बोले कि प्रयागराज वह जगह है जहां धर्म, ज्ञान और न्याय की त्रिवेणी बहती है. उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्ष फरवरी में हम कुंभ में प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आए थे, तब संगम में डूबकी लगाकर अलौकिक आनंद का अनुभव प्राप्त किया.’