हिंसा के दो साल बाद मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, किया सलाम, कहा-मैं आपके साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार वहां पहुंचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्थापितों से मुलाकात की. मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के लोगों को सलाम और सिर झुकाकर नमन करता हूं.
मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत में राज्य के लोगों पारंपरिक नृत्य से किया. पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पीएम मोदी के इस दौरे को शांति और स्थायी प्रगति की ओर ले जाने वाला क्षण बताया है. चूड़ाचांदपुर में पीएम मोदी ने हिंसा के बाद विस्थापित लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इसके साथ ही पीएम उन्होंने मणिपुर को 8500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं. यहां की संस्कृति में बड़ा सामर्थ्य है. मणिपुर के नाम में ही मणि है. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है. मैं मणिपुर के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार मणिपुर की विकास यात्रा को गति देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी भावना से, मैं आज आपके बीच आया हूं. कुछ समय पहले, इसी मंच से, लगभग ₹7,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यहां गांवों में पहुंचना कितना मुश्किल था, आप सभी जानते हैं. अब सैकड़ों गांवों में यहां रोड कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है. इसका बहुत अधिक लाभ पहाड़ी लोगों को, ट्राइबल गांवों को हुआ है. हमारी सरकार के दौरान ही मणिपुर में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है. जीरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन बहुत जल्द राजधानी इंफाल को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ देगी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. हमने देशभर में गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की योजना शुरू की. इसका फायदा मणिपुर के भी हजारों परिवारों को मिला. बीते सालों में 15 करोड़ से अधिक देशवासियों को नल से जल की सुविधा मिल चुकी है. मणिपुर में 7-8 साल पहले तक सिर्फ 25-30 हजार घरों में ही पाइप से पानी आता था. आज यहां साढ़े 3 लाख से अधिक घरों में नल से जल की सुविधा मिल रही है.










