दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश को आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के वीडियो संदेश, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों को आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “प्रधानमंत्री खुले तौर पर चुनावी कानूनों, आचार संहिता और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. यदि प्रधान मंत्री कानून का उल्लंघन करता है और चुनाव आयोग के अधिकार का पालन करने से इनकार करता है। यदि वह इस अवधि के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। क्या आयोग को चुप और असहाय रहना चाहिए या उसे अनुच्छेद 324 के तहत अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए? “

आपको बता दें कि 10 मई को कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। 9 मई को प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर जारी पीएम मोदी का वीडियो संदेश कर्नाटक की जनता के लिए था.

कांग्रेस इसे चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद किए गए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बता रही है। सुरजेवाला ने सवाल किया कि कानून पीएम मोदी पर लागू होता है या नहीं? कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी का यह कदम बीजेपी की हताशा और निराशा को दिखाता है.