कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक राज्य में 8.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बता दें, राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें से 11.71 लाख मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं।

वहीं, वोटिंग के बीच बीजेपी नेता के एक करीबी द्वारा पैसे बांटे जाने की खबर भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी विधायक के करीबी को पुलिस ने पैसे बांटते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक हरीश पूंजा के कहने पर पैसे बांटते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयानंद गौड़ा को केलागुथु कॉलोनी में रंगे हाथ पकड़ा गया.

बता दें, कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जेडीएस ओल्ड मैसूर रीजन और कई सीटों पर भी टक्कर में है।