कोलकाता:
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईसीसी पुरुष विश्वकप के अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से मात दी। इंग्लैंड ने जहां जीत के साथ अपने विश्वकप के अभियान को समाप्त किया। तो वहीं पाकिस्तान हार के साथ घर वापसी करेगा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया। इसके जबाव में पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से अगा सलमान ने सर्वाधिक 45 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने क्रमश: 38 और 36 रनों की पारी खेली। जबकि हारिस रउफ 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपनी टीम को पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर सफलता दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0 रन) को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया।

इसके बाद उन्होंने फखर जमान (1 रन) को भी पवेलियन भेजा। सेट बल्लेबाज अगा सलमान को भी उन्होंने अपनी गेंद का शिकार बनाया। उनके अलावा आदिल रशीद और मोइन अली ने भी दो-दो सफलताएं ली। जबकि तेज गेंदबाज एटकिंसन ने भी दो विकेट झटके। वहीं क्रिस वोक्स के खाते में भी एक सफलता आई।

इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए।

विश्वकप के इसी मुकाबले में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था जो कि संभव नहीं था। टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पांच में रहकर अपने विश्वकप अभियान को समाप्त किया। पाकिस्तान ने अपने 9 लीग मैचों में 5 मैच हारे, जबकि चार मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं इंग्लैंड ने अपने 9 लीग मैच में केवल 3 मैच जीते और 6 मैचों में हार का सामना किया। अंक तालिका में टीम ने छठे नंबर पर समाप्त किया।