कोलकाता:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, हमें अपने खेल की गुणवत्ता में सुधार करना होगा.

कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मिकी आर्थर ने कहा कि हमें बल्लेबाजी में लगातार 300, 350 रन बनाने होंगे.

उन्होंने कहा कि जो टीमें बड़ा स्कोर कर रही हैं वही सफल हैं. कोच खिलाड़ियों को हर मैच में बोर्ड पर तीन सौ से अधिक स्कोर बनाने के लिए कहते हैं।

गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए मिकी आर्थर ने कहा कि हैरिस रउफ नई गेंद के गेंदबाज नहीं हैं, वह पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं. अगर नसीम शाह होते तो गेंदबाजी बेहतर होती.

उन्होंने कहा कि अगर हवा चलती तो शाहीन को हमला करने का मौका मिल जाता. हम हवा की कमी का बहाना नहीं बनाएंगे, हमने अच्छा नहीं खेला।’ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हमें जिस तरह की जरूरत थी, हम वैसा नहीं खेल पाए।

स्पिन गेंदबाजी को लेकर मिकी आर्थर ने कहा कि स्पिन आक्रमण की कमी निराशाजनक है. हमारे क्रिकेट ब्रांड में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

कप्तान बाबर आजम को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा पूरा समर्थन बाबर के साथ है. वह जवान है, अभी भी सीख रहा है।’ हमें बाबर आजम को मौका देना चाहिए, वह अपनी गलती से सीखेंगे.

मिकी आर्थर ने अपना भाषण जारी रखा और कहा कि गलतियाँ करना कोई अपराध नहीं है, हर कोई करता है। बाहर हमेशा आत्मविश्वास रहता है, हमें टीम का माहौल सही रखना होगा।’

उन्होंने कहा कि टीम में सुधार के लिए निरंतरता बेहद जरूरी है. चयन में निरंतरता होनी चाहिए, ऐसा माहौल होना चाहिए जिसमें खिलाड़ी खुलकर खेल सकें.

शेड्यूल के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट के निदेशक ने कहा कि हमारा ध्यान अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की योजना बनाने पर है.

उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तान क्रिकेट पसंद है इसलिए मैंने यह पद स्वीकार किया.