दिल्ली:
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर देश में बहस जारी है. बीजेपी जिस जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रही है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समान नागरिक संहिता पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा होगा. कुछ लोगों का कहना है कि समान नागरिक संहिता से सबसे ज्यादा असर मुसलमानों पर पड़ेगा. हालांकि, इसके सबसे बड़े विरोधियों में से एक, ऑल इंडिया मजलिया-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि अगर यूसीसी लागू हुआ तो सबसे ज्यादा प्रभावित हिंदू समुदाय होगा।

समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए नांदेड़ में एआईएमआईएम नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो कानून कैसे रहेंगे? यह गलत है। पूर्वोत्तर राज्यों में अभी तक सीआरपीसी लागू नहीं है। हिंदू अविभाजित परिवार के तहत, लोग अन्य समुदाय हमें टैक्स में छूट क्यों नहीं मिलती? समान नागरिक संहिता लागू होने से हमारे हिंदू भाई-बहन सबसे ज्यादा परेशान होंगे। हिंदू विवाह अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम सब खत्म हो जाएंगे। मुनाफा भी खत्म हो जाएगा।”

हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ”इस अधिनियम में हिंदू भाई-बहनों के लिए कहा गया है कि पिता की सात पीढ़ियों और मां की 5 पीढ़ियों तक शादी नहीं हो सकती है, लेकिन एक अपवाद रखा गया है.” यदि एक बार समान नागरिक संहिता आ जाएगी तो एक अपवाद समाप्त हो जाएगा।”