लक्ष्य की महिला कमांडरों ने उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती के अवसर पर ” बहुजन आंदोलन में महिलाओं की सहभागिता” पर एक विशेष चर्चा का आयोजन लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य के जिला कार्यालय में किया । इस अवसर पर ललई सिंह यादव जी के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

संघर्ष से ना घबराने वाले लोग ही आंदोलन को जीवित रखते है। ऐसे लोग मान सम्मान व मानवता की भलाई के लिए निरंतर संघर्ष करते है l संघर्ष से उनका घनिष्ट सम्बन्ध होता है , उनकी निडरता ही उनका सबसे बड़ा हथियार होता है । उनके लिए परिवार से ज्यादा समाज की प्राथिमकता होती है और ऐसे लोग ही समाज उत्थान हेतु आंदोलन में अहम भूमिका निभाते है, ऐसे ही थे बहुजन समाज में जन्मे ललई सिंह यादव जी जिनको उत्तर भारत का पेरियार भी कहा जाता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही।

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि अपने इन्ही महापुरुषों से प्रेरणा लेकर लक्ष्य की महिला कमांडर्स भी निडरता के साथ निरंतर समाज हित में संघर्षरत है और आंदोलन की एक नई परिभाषा गढ़ने में जुटी है‌। यही परिवर्तन की लहर ही आंदोलन है।

इस चर्चा में लक्ष्य कमांडर चेतना राव,विजय लक्ष्मी गौतम, संघमित्रा गौतम, सरिता सत्संगी,रागनी चौधरी,नीलम चौधरी,स्मिता चंद्रा, अनिता गौतम,सुजाता सिंह, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम,ममता प्रकाश,सुनीता,नीलम भारती,डॉ आनंद यादव, इं मुन्नी लाल, लालमणि यादव, गेंदा राज,डॉ अशोक कुमार,सरिता, रश्मि सिंह,प्रभुनाथ ने हिस्सा लिया।