नई दिल्ली: कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 67,33,329 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं।

75,97,064 संक्रमित
वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 46,791 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या करीब 76 लाख होने वाले हैं। इस वक्त तक देश भर में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 75,97,064 हो चुके हैं।

1,15,197 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 587 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 75,97,064 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,48,538 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1,15,197 मरीजों की मौत हो चुकी है।

10,32,795 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 19 अक्टूबर तक कुल 10,32,795 नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा, 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।