इंस्टेंटखबर ब्यूरो

लखनऊ: प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मामले में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हों मगर राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी फिर भी पिछले 24 घंटों में नवाबों के इस शहर में कोरोना के 247 नए मरीज़ पाए गए | covid19india.org से मिले आंकड़ों के अनुसार शहर में अब कोरोना केसों की संख्या 6867 हो गयी है |

3716 एक्टिव केस
लखनऊ में इस समय 3716 एक्टिव केस हैं वहीँ 3068 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चूका है| आज 25 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दी गयी| आज मिले 247 मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6867 हो गयी

अबतक 83 मौतें
आंकड़ों के अनुसार राजधानी में आज 3 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई, इस तरह लखनऊ में मौत का आंकड़ा अब 83 हो गया है|